Wednesday, 12 July 2017

                      Jio Monsoon Offer लॉन्च,
               क्या आपने रिचार्ज प्लान की पूरी लिस्ट देखी ?

Reliance Jio अक्सर अपने users के लिए कोई न कोई नया offer लाता ही रहता है. Jio का इस वक्त चल रहा ऑफर Jio summer surprise offer और jio धन धना धन offer भी अब ख़त्म होने वाला है. 15 जुलाई से ऑफर्स खत्म हो रहे हैं. लेकिन धन धना ऑफर्स के बाद अब जियो ने Jio Monsoon Offer लॉन्च किया है.
जियो प्राइम मेंबर्स को अभी तक 303 रुपये या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर हर महीने 28 GB data, unlimited calling और unlimited message की सुविधाएं मिल रही थीं.



सबसे पहले बात करतें हैं 309 रुपये वाले recharge plan की-
309 रुपये का recharge कराने पर आपको अपने जियो number पर मिलेगा रोज़ का 1 GB data पूरे 56 दिनों तक लगभग 2 महीने तक. इसके साथ ही आपको calls और messages unlimited मिलते हैं. ये offer पुराने और नए दोनों ही तरह के custmers के लिए है. ये offer सिर्फ उन्ही लोगों को मिलेगा जिन्होंने जियो की prime membership ले रखी है या जो prime membership लेंगे उन्ही लोगों को ये offer मिलेगा.
इसके बाद बात करते है 349 रुपये वाले recharge plan की-
अब यहां पर आपको 349 रुपये का recharge करने पर मिलेगा पूरा 20 GB data वो भी पूरे 56 दिनों के लिए यानी करीब करीब 2 महीने के लिए. इस recharge आपको जो 20 GB data मिलता है वो आप चाहो तो एक दिन में खत्म कर दो या 56 दिन में. इस offer के साथ भी आपको calls और sms unlimited free मिलते हैं.
इसके बाद बात करते है 399 रुपये वाले recharge plan की-
ये recharge plan मेरे हिसाब से सबसे best recharge plan है. 399 रुपये का recharge कराने पर आपको मिलेगा हर रोज़ का 1 GB data वो भी पूरे 84 दिनों के लिए मतलब करीब 3 महीने तक के लिए. इसमें भी आपको सारी calls और sms free मिलते है.
इसके बाद आता है 509 रुपये वाला recharge plan-
अगर आप को लगता है कि 1 GB data आपके लिए कम है तो आप 509 रुपये वाला recharge plan कर सकते हैं. 509 रुपये वाला recharge plan लेने पर आपको हर महीने 2 GB data मिलेगा वो भी पूरे 56 दिनों तक के लिए. इस offer के साथ भी आपको calls और sms unlimited free मिलते हैं.

Sunday, 28 May 2017

रिलायंस के इस ऐलान से पहले ही ग्राहकों की लगी लॉटरी, 1000 GB डाटा फ्री

नई दिल्ली (28 मई): रिलायंस ने जब से जियो को बाजार में उतारा है, तभी से दूसरी टेलीकॉम कंपनियां रोजाना इंटरनेट के दाम को सस्ता करने में लगी हुई है। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। वहीं अब जियो के ब्रॉडबैंड पेश करने की खबर आते ही एयरटेल ने नए ब्रॉडबैंड प्लान पर 1000 GB तक का बोनस डाटा देने की घोषणा की है।
एयरटेल नया ब्रॉडबैंड प्लान 899 रुपए से शुरू होता है। इसमें 750 GB तक का बोनस डाटा मिलेगा। आपको बता दें कि, 1000 GB फ्री डाटा पाने के लिए 1099 रुपए, 1299 रुपए, 1499 रुपए और 1799 रुपए के प्लान लेने होंगे।
- 899 रुपए से शुरू होने वाले प्लान में यूजर्स को अनलमिटेड लोकल और STD कॉल्स के साथ 60 GB डाटा 16Mbps की स्पीड पर मिलेगा। साथ में मिलने वाले 750 GB बोनस डाटा की वैलिडिटी 1 साल की रहेगी।
- 1099 रुपए के प्लान में अनलमिटेड कॉल्स के साथ 40Mbps की स्पीड पर 90 GB डाटा और 1000 GB बोनस डाटा मिलेगा।
- 1299, 1499 और 1799 रुपए के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ क्रमश: 125GB, 160GB और 220 GB डाटा मिलेगा। साथ में 1000 GB बोनस डाटा भी मिलेगा।

ट्राई ने दिया जियो का साथ, फिर से आई ग्राहकों के लिए अच्छी खबर


भारतीय टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपनी फ्री सर्विसेज के लिए जानी जा रही हैं . अब उन्होंने एक मामले में  ट्राई को भी उनका साथ देने को मजबूर कर दिया हैं .


अब गूगल डालेगा आपकी निजी जिन्दगी में दखल, एक्सपर्ट्स ने जताई भारी चिंता

दराअसल, रिलायंस जियो ने अप्रैल में ट्राई से भारती एयरटेल की शिकायत करते हुए कहा था कि कंपनी ने दर नियमों का उल्लंघन किया है और गुमराह करने वाली पेशकश कर रही है. जियो ने कहा था कि ऑफर्स के बारे में एयरटेल के विज्ञापनों के जरिए संभावित ग्राहकों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है. ट्राई ने टेलिकॉम ऑपरेटरों को एक ही कैटेगरी के ग्राहकों के लिए भेदभाव वाली दरों को रोकने का निर्देश दिया है. दूरसंचार कंपनियों से किसी भी प्लान को पेश करने के सात दिन के भीतर उसका ब्योरा ट्राई को देने का निर्देश दिया गया है. इस तरह के ग्राहकों का वर्गीकरण मनमाना नहीं होना चाहिए.’ ट्राई ने कहा कि उसे इस तरह की शिकायतें मिली हैं कि कुछ ऑपरेटर नियामक को इसकी जानकारी दिए बिना दरें पेश कर रहे हैं. समान श्रेणी के ग्राहकों के लिए भेदभावपूर्ण दरों की पेशकश की जा रही है.

Saturday, 27 May 2017

एंडरॉयड फोन रखने वालों के लिए बेहद काम की है ये खबर

एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप में आप एप ड्रावर, होम स्क्रीन और फैवरेट बार को कस्टमाइज कर सकते हैं लेकिन क्विक मेन्यू को कस्टमाइज नहीं किया जा सकता। वहीं नए एंडरॉयड आॅपरेटिंग​ सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में आप इसे कस्टमाइज कर सकते हैं। नए आॅपरेटिंग सिस्टम में आप अपनी जरूरत के अनुसार फीचर्स को क्विक सेटिंग रख सकते हैं और पहले से दिए गए ​फीचर्स को हटा सकते हैं। परंतु इसके लिए आपको सिस्टम यूआई ट्यूनर को आॅन करना होगा। गूगल ने इस फीचर को छुपाकर रखा है। इसे साधारण तरीके से पता नहीं​ किया जा सकता है। इसे आॅन करने के लिए
स्टेप 1: सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना है।
स्टेप 2: यहां दाहिने ओर उपर के कोने में क्विक सेटिंग का मेन्यू होगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां कुछ देर आपको उंगली प्रेस करके रखनी है। कुछ सेकेंड में ही सिस्टम यूआई ट्यूनर आॅन होने का विकल्प मिलेगा।
स्टेप 4: इसे आप सेटिंग में सबसे नीचे जाकर देख सकते हैं।
एप सर्च
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम विशेष तौर से एप और गेम के लिए लोकप्रिय है। इस आॅपरेटिंग सिस्टम पर आपको ढेर सारे ​फ्री एप मिलते हैं। यही वजह है कि उपभोक्ताओं के फोन में एप की भरमार होती है। पंरतु जब कभी इसकी वजह से परेशानी भी होती है। ढेर सारे एप होने पर उन्हें ढूढ़ने में मुश्किल होती है। ऐसे में गूगल ने इस बार नया फीचर पेश किया है। आप एप को सर्च कर सकते हैं। उपर में ही मैग्निफायर ग्लास दिया गया है जिसकी सहायता से आप एप सर्च कर सकते हैं। वहीं एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में मोस्ट यूज एप सबसे उपर दिखता हैं। इस बार कंपनी ने विंडोज मोबाइल आॅपेरटिंग सिस्टम की तरह 6.0 मार्शमेलो की तरह अल्फाबेट सर्च का विकल्प दिया है। जिसके माध्यम से आप एप्स ट्रे में दाईं ओर उंगली को स्क्रॉल करेंगे तो अल्फाबेट का विकल्प आ जाएगा।
इस्टर एग गेम
जहां लॉलीपॉप में फ्लैपीबर्ड गेम था वहीं इस बार एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम ​6.0 मार्शमेलो में आप इस्टर एग गेम खेल सकते हैं। यह गेम भी छुपा हुआ है। इसे खेलने के लिए आपको आॅन करना होगा। खास बात यह कही जा सकती है कि फोन में सिम न हो और इंटरनेट न हो तो भी आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं। इस्टर एग गेम को आॅन करने के लिए
स्टेप 1: सेटिंग में जाएं।
स्टेप 2: सेटिंग में नीचे स्क्रॉल करें और अबाउट फोन का चुनाव करें।
स्टेप 3: यहां आपको एंडरॉयड संस्करण 6.0 मार्शमेलो दिखाई देगा।
स्टेप 4: इस पर तब तक क्लिक करें जब तक कि स्क्रीन बदल न जाए।
स्टेप 5: स्क्रीन बदलने के बाद एंडरॉयड एम का लोगो दिखाई देगा। उस लोगो पर कुछ देर तक उंगली टच करके रखें। चंद सेकेंड में ही गेम आपके सामने होगा।
डेवलपर आॅप्शन
5.0 लॉलीपॉप की तरह एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में भी आप डेवलपर्स आॅप्शन को आॅन कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप फोन के कई फीचर को कंट्रोल कर सकते हैं। डेवलपर्स आॅप्शन आने करने के लिए
स्टेप 1: सेटिंग में जाएं और अबाउट फोन का चुनाव करें।
स्टेप 2: यहां नीचे बिल्ड नंबर दिखाई देगा। इस पर 7 बार क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके साथ ही स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा कि डेवलपर्स आॅप्शन आॅन कर दिया गया है।
स्टेप 4: अब आप सेटिंग में आएंगे तो डेवलपर्स आॅप्शन का विकल्प अबाउट फोन के आस—पास की ​दिखाई देगा।
सिक्योरिटी अपडेट
एंडॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए गूगल ने इस बार सिक्योरिटी अपडेट फीचर को शामिल किया है। इसके माध्मय से आप पता लगा सकते हैं कि आपने अंतिम बार सिक्योरिटी अपडेट कब किया था या सिक्योरिटी के लिए कोई नया अपडेट आया है या नहीं। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना है और वहां से अबाउट फोन का चुनाव करना है। इसमें सिक्योरिटी अपडेट का विकल्प मिलेगा। उसे क्लिक कर आप देख सकते हैं।
होम स्क्रीन से अन इंस्टॉल
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में अप आप होम स्क्रीन से ही एप अनइंस्टॉल कर सकते हैं। यदि आपने कोई शॉर्टकट होम स्क्रीन पर रखा है तो उसे कुछ देर तक प्रेस करके रखना है। स्क्रीन पर अन इंस्टॉल और ​डिलीट के विकल्प आ जाएंगे। आप यहीं से एप को अनइंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग और एप मैनेजर में जाने की आवश्यकता नहीं है। कुछ यूआई के साथ यह पहले से उपलब्ध था। पंरतु गूगल ने एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में इसे आॅपरेटिंग सिस्टम के साथ ही मुहैया करा दिया है।


Tuesday, 23 May 2017

अगर बैंक खातों में हुए इतने रुपए तो आप गरीब नहीं माने जाएंगे


गरीबी कम करने में ग्राम पंचायत की सफलता का पता लगाने के लिए सरकार ने एक नया तरीका ईजाद किया है।
अब गांव में बचत खातों में 20,000 रुपये से ज्यादा होने या फिर बैंक खातों के आधार से जुड़े होने के प्रतिशत से सरकार इस बात का पता लगाएगी। इसके साथ ही ऐसे लोग जिन्होंने बैंक से 20,000 रुपये या उससे अधिक का लोन लिया है, उन्हें भी इस योजना में गिना जाएगा।
जितने ज्यादा लोगों ने अलग-अलग व्यवसाय के लिए बैंकों से लोन लिया होगा प्रगति के मामले में उस गांव को उतना ही अच्छा माना जाएगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया, के मुताबिक अगर गांव में रहने वाले ज्यादातर परिवार गैर कृषि कार्य और कौशलपूर्ण काम कर रहे हैं या फिर बाजार में अपने प्रॉडक्ट्स बेच रहे हैं तो इसे ग्राम पंचायत के लिए सकारात्मक माना जाएगा।
सकारात्मक बदलावों का पता लगाने के लिए सरकार यह भी देखेगी कि कितने परिवार फसलों के लिए खाद के रूप में कॉम्पोस्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
गांव की प्रगति मापने के लिए यह भी देखा जाएगा कि तीन साल के कितने बच्चे कुपोषण के शिकार हैं, कितने बच्चों का टीककरण हुआ है और कितनी लड़कियों ने सेकंडरी एजुकेशन और स्किल कोर्स पूरा किया हुआ है।
50000 ग्राम पंचायतों को गरीबी मुक्त बनाने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय इन मापदंडों के आधार पर मॉनिटरिंग करेगा। विकास के 20 मापदंडों को तीन कैटिगरीज- इंफ्रस्ट्रक्चर, सोशल डिवेलपमेंट और इकनॉमिक डिवेलपमेंट में क्लब किया जाएगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गरीबी मुक्त ग्राम पंचायत का पता लगाने के लिए मिशन अंत्योदय को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस प्लान के मुताबिक 50,000 ग्राम पंचायतों को 5,000 ग्राम पंचायतों के ग्रुप्स में बांट दिया जाएगा। इससे एक साथ कई गांवों में आर्थिक गतिविधियां और विकास हो सकेगा।
सूत्रों ने कहा कि इस योजना में ऐसी ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाएगा, जिन्होंने कुछ मॉडल वर्क किया हो या फिर कोई सामाजिक पहल की हो। ग्राम पंचायतों को गरीबी मुक्त बनाने की योजना सरकार की है और ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ मिलकर इसे लागू करने की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
ग्रामीण इलाकों में विकास में सहायक फैक्टरों का पता लगाने के लिए मंत्रालय ने हाल ही में अपने अधिकारियों को झारखंड, ओडिशा, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, तमिलनाडु और केरल के 50 गावों में भेजा है। इन राज्यों ने गरीबी उन्मूलन के लिए कई कदम उठाए हैं।

कॉस्मेटिक कम्पनियों के ये रहष्य नहीं जानते होंगे आप


सिर्फ एक सप्‍ताह में पाइए दमकता निखार। चंद दिनों में पाइए गोरी निखरी और जवां त्‍वचा। हमारी क्रीम लगाइए और पाइए दाग धब्‍बों से पूरी तरह छुटकारा। इस तरह के दावे कई कॉस्‍मेटिक कंपनियां करती हैं, लेकिन क्‍या वाकई उनके उत्‍पाद इस लायक होते हैं। कंपनियां आपको अपनी खूबियों के बारे में तो बढ़ा-चढ़ाकर बताती हैं, लेकिन वे आपसे कई जरूरी बातों को छुपा जाती हैं। आइए जानें ऐसी ही कुछ बातों को –

दावों पर कोई नियंत्रण नहीं
भारत में कॉस्‍मेटिक के दावों पर किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं है। कॉस्‍मेटिक कंपनियां अक्‍सर अपने उत्‍पाद के बारे में बढ़ा-चढ़ाकर दावे पेश करती हैं, लेकिन उनकी हकीकत को सच साबित करने के प्रमाण अक्‍सर उनके पास नहीं होते।
उम्र के प्रभाव को दूर करने के लिए सनस्‍क्रीन ही काफी
अगर आप अपनी बढ़ती उम्र से परेशान हैं और जवां दिखना चाहती हैं, तो आपके लिए केवल सनस्‍क्रीन ही काफी है। सनस्‍क्रीन आपको सूरज की हानिकारक अल्‍ट्रावॉयलेट किरणों से बचाती है। सनस्‍क्रीन में टाइटेनियम डाइऑक्‍साइड, जिंक ऑक्‍साइड अथवा एवोबेनजोन होना चाहिए। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कई सनस्‍क्रीन इन उत्‍पादों से रहित होती हैं। तो अगली बार जब आप सनस्‍क्रीन खरीदने जाएं, तो इन तत्‍वों को जरूर जांच लें।

प्राकृतिक उत्‍पाद सुरक्षा की गारंटी नहीं
कोई उत्‍पाद प्राकृतिक है, तो वह पूरी तरह सुरक्षित होगा इसकी कोई गारंटी नहीं। और न ही यह इस बात की गारंटी है कि वह उत्‍पाद आपकी त्‍वचा के लिए बेहतर होगा। और तो और ‘प्राकृतिक’ शब्‍द भी विनियमित नहीं है। कई ‘प्राकृतिक’ उत्‍पाद आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। कई कॉस्‍मेटिक उत्‍पादों में पुदीने का तेल, खट्टे पदार्थ, लेवेण्‍डर ऑयल जैसे प्राकृतिक तत्‍व पाये जाते हैं, जिन्‍हें इरिटेटिंग माना जाता है। लेकिन, इसके साथ ही कई ऐसे तत्‍व भी होते हैं, जो आपकी त्‍वचा के लिए काफी अच्‍छे होते हैं।
मेकअप प्रदूषण से नहीं बचाता
मेकअप आपकी त्‍वचा को वायु प्रदूषण से नहीं बचाता। प्रूदषक तत्‍व आसानी से मेकअप की परत से गुजर जाते हैं। 

महिलाओं को पसंद होते हैं इस तरह के पुरुष


पुरुषों को लग रहा होता है कि महिलाओं को केवल हैंडसम पुरुष पसंद होते हैं। उन्हें लगता है कि वो हैंडसम हैं तो हर महिला को पसंद आएँगे। लेकिन ऐसा नहीं है। सिर्फ हैंडसम हो जाने से कुछ नहीं होता। क्यूंकि इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे दिखने में कैसे हैं। तो आइये जानते हैं कि महिलाओं को किस तरह के पुरुष पसंद होते हैं:
महिलाओं को खुले स्वभाव के और दिल के मजबूत पुरुष पसंद होते हैं। ऐसे पुरुष उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होते जो हर काम में पिछे हो और दूसरों पर निर्भर रहने वाले हो।
महिलाएं ऐसे पुरुषों को पसंद करती हैं जो हमेशा खुश रहे और उसकी सोच सबसे अलग हो।
महिलाओं को भी ऐसे पुरुष बहुत अच्छे लगते हैं जो खुद भी हंसे और औरों को भी हसाएं। क्यूंकि महिलाओं को हमेशा खुश रहना अच्छा लगता है।
ज्यादातर महिलाओं को रोमांटिक पुरूष ज्यादा पसंद आते हैं। महिलाओं को ऐसे पुरुष अच्छे लगते हैं जो उन्हें हर दिन प्यार जतायें।
महिलाएं बुद्धिमान लोगों से जल्‍दी इम्‍प्रेस हो जाती हैं, क्‍योंकि उन्‍हे लगता है ऐसे लोगों के पास सारे सवालों के जबाव होते हैं। उन्‍हे पुरूषों से पॉजिटिव रिस्‍पॉन्‍स मिलने के कारण वह उन्‍हे ज्‍यादा पसंद करने लगती है।

Triple H ने दिया मुंबई इंडियंस को तोहफा, भेजी WWE बेल्ट


मुंबई इंडियंस के जीतने की खुशी जहां सभी क्रिकेट फैंस को हो रही है वही देश विदेश के कई फैस मुंबई को कोई ना कोई बधाई संदेश व गिफ्ट भी भेज रहे है। लेकिन एक अजीब तोहफा मुंबई को WWE के चेंपियन Triple H ने भी दिया है जिसकी इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। दरअसल Triple H ने मुंबई को WWE बेल्ट ही गिफ्ट कर दिया है।
सभी लोग यह सोच रहे है कि आखिर मुंहई को यह तोहफा Triple H ने क्यों दिया क्योंकी क्रिकेट और लड़ाई का कही कोई रिश्ता नही है। इससे पहले भी कुछ दिनों पूर्व दो पहलवानों ने मैच के दौरान मुंबई का सपोर्ट भी किया था। अब यह सोचने वाली बात है कि आखिर यह पहलवान क्रिकेट पर इतना ध्यान क्यों दे रहे है तो आपको बता दे की इन पहववानों को क्रिकेट से प्यार नही है बल्कि यह सब वो भारत में WWE को बड़े स्तर पर लांच करने के लिए कर रहे है ताकि भारतीय मार्केट पर अपनी पकड़ बना सके।
वास्तव में लंबे समय से WWE की नजर भारतीय बाजार पर है. उसका उद्देश्य भारत में इस खेल को व्यापक स्तर पर ले जाना है। इसीलिए उन्होंने क्रिकेट के दीवाने भारतीय दर्शकों पर अपना जादू चलाने का फैसला किया है और यह तोहफा उनकी रणनीति का हिस्सा है।

'बाहुबली 2 ने अब तक कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया, गदर ने कमाए थे 5000 करोड़ रुपए'



मुंबई : फिल्म-निर्देशक अनिल शर्मा का कहना है कि फिल्म 'बाहुबली 2 : द कॉन्क्लूजन' ने कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया है. बेटे उत्कर्ष की पहली फिल्म 'जीनियस' के मुहूर्त समारोह में उपस्थित हुए शर्मा ने संवाददाताओं से यह बात कही.
'गदर: एक प्रेम कथा' सहित कई हिट फिल्में दे चुके अनिल शर्मा से जब 'बाहुबली 2' के 1,000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई के रिकॉर्ड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह वक्त-वक्त की बात है. 'गदर : एक प्रेम कथा' वर्ष 2001 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने 265 करोड़ रुपए का कारोबार किया, जो आज के 5,000 करोड़ रुपए बराबर है."
उन्होंने कहा, "अगर कुछ अच्छी फिल्में आती हैं, तो रिकॉर्ड टूटेंगे ही, पर जहां तक 'बाहुबली 2' का सवाल है, तो फिल्म ने अभी तक कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया है."
उन्होंने कहा, "फिल्म 'गदर : एक प्रेम कथा' ने 2001 में 265 करोड़ रुपए का कारोबार किया था, जब टिकट की दर 25 रुपए थी. आज के आधार पर जोड़ा जाए तो यह 5,000 करोड़ रुपए होता है और 'बाहुबली 2' ने अब तक सिर्फ 1,500 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसलिए इसने कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया है."

फाइनल में मैच का पासा पलटने वाले कंगारु गेंदबाद की पर्सनल लाइफ

आईपीएल 10 के फाइनल में मुंबई इंडियन्स को चैंपियन बनाने में सबसे भूमिका निभाई ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने। जॉनसन आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के अहम सदस्य हैं।

इस बार आईपीएल के 5 मैचों में उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे। खासकर फाइनल मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट लिए थे।जॉनसन इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी बड़े कारमाने कर चुके हैं।

अब हम आपको जॉनसन के क्रिकेटिंग करियर से हटकर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताएंगे। जॉनसन की वाइफ का नाम जेसिका ब्रेतिचा है। आपको जानकर हैरानी होगी मिशेल जॉनसन की पत्नी ब्लैक बेल्ट रह चुकी हैं। उन्होंने मॉडलिंग भी की है। 

पत्नी को हमेशा खुश रखने के आसान तरीके

शादीशुदा ज़िन्दगी में सभी खुश रहना चाहते है और ज़िन्दगी में खुश रहने के लिए अपने पार्टनर को खुश रखना बहुत जरुरी है आप इन आसन तरीको को अपने पत्नी को हमेशा कुश रख सकते है-


सुनने की आदत डालें- अब से ऐसा देखा जाता है जो पति अपने पत्नी की बातों को ध्यान नहीं देते हैं और उन्हें अपना पॉइंट ऑफ व्यू रखने का मौका नहीं देती है पर यह ठीक नहीं है ऐसी छोटी-छोटी बातों से बचे.
एक साथ वक्त बिताए- आप सोचते हैं कि थोड़ा वक्त बिताने से क्या होगा पर यह छोटे-छोटे बातें जिंदगी में बहुत बदलाव ला सकते हैं. ये वह क्वालिटी टाइम है जो सारी जिम्मेदारियों और अलगअंदाजी से अलग सिर्फ आप दोनों का है और यही तो है जो वह आपसे चाहती है.
पत्नी का तारीफ करें- पत्नी की तारीफ करने का आदत बना ली और उनके पति सकारात्मक रवैया देखिए देखिए कैसे आपकी पत्नी हमेशा आपसे खुश रहेगी.
एहसास दिलाएं- आप उन्हें एहसास दिलाएं कि वह आपके लिए कितनी अहमियत रखती है इसके लिए बस आपको दिन में एक आदमी ने फोन करना है और कोई प्यारा सा मैसेज भेजना है.
हर बात शेयर करे- हर बातों को शेयर करना और घर की जिम्मेदारी में रहना मैं उनका साथ दे.
अपने प्यार का इजहार करें- जरुरी नहीं की हर दिन हर समय आई लव यू बोला जाए पर सुबह घर से निकलते और सामने घर लौटने पर एक बार ए छप्पन की ताकत को दोगुना और खुशी को कई गुना बढ़ा देती हैै.

Redmi 4 की पहली सेल आज, फोन के साथ मिल रहे हैं ढेरों ऑफर्स

Redmi 4 की पहली सेल आज, फोन के साथ मिल रहे हैं ढेरों ऑफर्स
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 4 को लॉन्च किया था, आप भी अगर इस स्मार्टफोन को खरदीने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए खास है.
ये है आकर्षक ऑफर्स
यदि आप इस स्मार्टफोन के लिए येस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 500 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा.इसी के साथ इस फोन के  ओरिजनल कवर की कीमत 499 है जो सिर्फ 349 रुपए में उपलब्ध है. इतना ही नहीं, अगर आप अपनी हवाई यात्रा और होटल बुकिंग Goibibo के जरिए करते हैं तो 5000 रुपए तक की छूट दी जाएगी.
45GB डेटा भी मिलेगा फ्री
अगर आप ये स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको वोडाफोन की और से 45GB का डेटा दिया जाएगा जिसकी वैधता 5 महीनों की है. इसके साथ ही शाओमी रेडमी 4 पर किंडल एप डाउनलोड करने पर 200 रुपये का प्रमोशन क्रेडिट भी दिया जाएगा.
तीन मॉडल्स में हुआ लॉन्च
इस स्मार्टफोन को 2GB रैम+16GB स्टोरेज, 3GBरैम+32GB स्टोरेज,4GBरैम+64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 6,999 रुपए है, इस तीन कलर वैरिएंट के साथ पेश किया गया है.
Xiaomi Redmi 4 के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो आप मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 4100mAh की बैटरी दी गई है.
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो सपोर्ट करता है.
क्या होगी कीमत
2GB रैम+16GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 6,999, 3GBरैम+32GBस्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 8,999 ,4GBरैम+64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपए तय की गई है.
आज दोपहर 12 बजे इस स्मार्टफोन की पहली सेल ई-कॉमर्स अमेजन पर होने वाली है, कंपनी ने इस फोन को तीन मॉडल्स में पेश किया है. लॉन्च होने के साथ ही इस फोन पर कई आकर्षक ऑफर्स भी मिल रहे हैं.
आज इस स्मार्टफोन की पहली सेल ई-कॉमर्स अमेजन पर होने वाली है, कंपनी ने इस फोन को तीन मॉडल्स में पेश किया है. लॉन्च होने के साथ ही इस फोन पर कई आकर्षक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. 

आइपीएल के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान


कोलंबो। श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा का कहना है कि वह इस सत्र के समापन के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रारूप से संन्यास ले लेंगे। सरे के 39 वर्षीय बल्लेबाज संगाकारा ने 2015 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
'बीबीसी स्पोर्ट्स' को दिए एक बयान में संगाकारा ने कहा, 'आप कई चीजों से लड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन आपको बाहर निकलने की जरूरत होती है'।
संगाकारा ने कहा, 'मैं आखिरी बार यहां चार दिवसीय मैच खेल रहा हूं। कुछ माह में मैं 40 साल का हो जाऊंगा। यह अब मेरे क्रिकेट करियर का अंत है'।
संगाकारा ने पी. सारा ओवल में सोमवार को समाप्त हुए भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। श्रीलंका यह मैच 278 रनों से हार गया।
संगाकारा ने अपने करियर में खेले गए 134 टेस्ट मैचों में 38 शतक और 52 अर्धशतकों की मदद से 12,400 रन बनाए।